इटावा। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे इकदिल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से घायल हुए सभी लोगों को पुलिस ने ऑटो से जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में बाइक सवार युवक और किशोरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजन जिंदा होने की आस में उसे निजी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर के समझाने के बाद परिजनों ने शव को जिला अस्पताल में पुलिस को सौंपा।
इकदिल थाना क्षेत्र के बिरारी गांव निवासी सौरभ दुबे (35) पुत्र संतोष दुबे कस्वा में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान किए हुए है। गुरुवार सुबह करीब सौरभ अपने मौसेरे भाई पंकज के साथ दुकान का सामान लेने के लिए बाइक से निकला था। नेशनल हाईवे पर जैसे ही पश्चिमी चौराहा पर पहुंचे तभी सामने से अचानक ट्रक आ गया जिसकी टक्कर से दोनों भाई उछलकर गिर पड़े। भीषण हादसा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हादसे में सभी घायलों को ऑटो से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर शिवम राजपूत ने सौरभ और साहिबा को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर सौरभ के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्हें सौरभ की सांस चलने की आशंका हुई तो वह उसको अपने साथ निजी डॉक्टर के पास ले गए। निजी डॉक्टर के समझाने पर परिजन सौरभ के शव को वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस के सौंप दिया। उधर सौरभ की पत्नी नेहा और उसकी बहन रितु परिवार की अन्य महिलाओं के साथ जिला अस्पताल पहुंच गई। जहां सौरभ के शव को देखकर महिलाओं में चीख-पुकार मच गई और पत्नी नेहा बेसुध हो गई। सौरभ के ढाई साल की एक बेटी डुग्गू और एक साल का बेटा किट्टू है। वहीं कोल्ड स्टोरेज में आलू बीनने काम कर रहे साहिबा के मां शकीना और पिता शमसुद्दीन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।