संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 19 Aug 2023 01:00 AM IST
बकेवर (इटावा)। हाईवे पर चंद्रपुरा शाला गांव के सामने वाहन ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र कस्बा से कोचिंग पढ़कर अपने गांव जा रहा था। करीब तीन घंटे बाद उसकी पहचान हुई।
जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के पतराई गांव निवासी पप्पू का पुत्र हरिश्चंद्र (14) बकेवर थाना क्षेत्र के कंढैय्या गांव में अपने नाना जोरसिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह जनता विद्यालय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ कक्षा का छात्र था। शुक्रवार दोपहर वह कॉलेज की छुट्टी होने के बाद कोचिंग पढ़ने के लिए गया। कोचिंग की छुट्टी होने के बाद वह वापस कंढैय्या गांव साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही कस्बे के पश्चिमी तिराहे से होकर हाईवे पर चंद्रपुरा शाला गांव के सामने पहुंचा वैसे ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने छात्र की साइकिल में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र की साइकिल उछल कर डिवाइडर पर जाकर गिरी वहीं छात्र हाईवे किनारे गिरा और उसने तड़प कर वहीं दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और आसपास के लोगों से छात्र की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बा इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र के शव की पहचान हरिशचंद्र के रूप में हुई। ननिहाल कंढैय्या में रहता था। परिजनों को सूचना दे दी गयी है।