संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 23 Aug 2023 12:21 AM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र के मानिकपुर ददोरा मार्ग किनारे स्थित सूखा ताल पर घर के बाहर बंधी सात बकरियों को कार सवार चोर चुरा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गांव बूसा हाल पता सूखाताल के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार रात चारा डाल कर घर के बाहर दरवाजे पर बकरियों को बांधकर परिवार के साथ सो गए थे। तभी घर के बाहर रात डेढ़ बजे एक कार आकर रुकी। चोर उनके घर में आए और सात बकरियों को चुरा ले गए। उन्हें चोरों की भनक नहीं लग सकी। सुबह बकरियां न पाकर वह दंग रह गए। उन्होंने घर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो तीन चोर उनकी बकरियों को चुराते दिखाई दे रहे हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
उदी प्रतिनिधि के अनुसार, कार से आऐ चोरों ने सोमवार रात एक घर से तीन बकरियां चुराकर ले गए। गांव के लोग जब उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े तो वह कार में बकरियों को भरकर भाग गए। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गाती गांव निवासी वंशबहादुर सिंह के घर से बीती रात करीब दो बजे कार से आए चोरों ने तीन बकरियों को खोलकर ले जाने लगे। उतने में घर की महिलाओं ने चोरों को बकरियां ले जाते देख लिया, तभी महिलाएं जोर से चिल्लाने लगीं, और घर व गांव के लोग जाग गए। बकरी चोरों ने गांव के लोगों को पीछे आते देख, तीनों बकरियों को कार में रखकर गांव से फरार हो गए। पीड़ित ने थाना बढ़पुरा मे बकरी चोरी का प्रार्थना पत्र दिया है।(संवाद)