इटावा। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए बनारस जाने के लिए इटावा के यात्रियों को एक साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। वेरावल- बनारस के बीच चलने वाली इस ट्रेन को इटावा स्टेशन पर दो- दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

ट्रेन वेरावल से सोमवार व बनारस से बुधवार को चलेगी। वेरावल से ट्रेन नंबर 12945 डाउन 11 सितंबर को सुबह 4:15 बजे रवाना होगी। जो जूनागढ़, जेतलसर, वादिया देवली, कुकाव, चीतल, खिजाडिया, लथी,ढोला जंक्शन, बोटद, धनधुका, सरखेज, अहमदाबाद, नादियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट होते हुए इटावा जंक्शन मंगलवार की सुबह 7:20 बजे इटावा आएगी। जबकि गोविंदपुरी, प्रयागराज होते हुए बनारस दोपहर 2:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में बनारस से ट्रेन नंबर 12946 एक्सप्रेस बुधवार 13 सितंबर को सुबह 7:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 14:23 बजे इटावा जंक्शन पहुंचेगी और गुरुवार को शाम 6:45 बजे वेरावल पहुंचेगी। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *