बसरेहर (इटावा)। थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर मंदिर के पीछे युवती के साथ जीजा ने अपने चार साथियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। फिर बेसुध हालत में युवती को खेत में छोड़कर भाग गए थे। होश आने पर युवती ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जीजा समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की।
सिकंदरा कोतवाली क्षेत्र की युवती ने आरोप लगाया था कि वग बसरेहर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बड़ी बहन से मिलने गई थी। वहां से घर आने के वक्त उसके जीजा ने उसे पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। उसके बाद बसरेहर थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर मंदिर के पीछे खेतों में जीजा ने चार साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था।
थाना प्रभारी सनत कुमार ने बताया कि युवती ने तीन अक्तूबर को थाने पहुंच दुष्कर्म की घटना की बात बताई थी। जिसके बाद युवती के जीजा अखिलेश कुमार, धारा सिंह, नरेंद्र, प्रदीप, वकील समेत पांचों को गिरफ्तार कर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।
बताया कि क्षेत्र में जानकारी करने पर पता चला कि पांचों गैंग बनाकर आस-पास क्षेत्र की महिलाओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देते थे। पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।