इटावा। एक माह तक विशेष अभियान चलने के बावजूद जिले की सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो सकी हैं। विभागीय दावों में ही 80 प्रतिशत सड़कें ही पूरी हो सकी हैं। अंतिम दिन होने के बावजूद 20 प्रतिशत काम नहीं हो सका है।

सरकार ने एक से 31 अक्तूबर तक विशेष सड़क गड्ढा मुक्त अभियान चलाने का आदेश दिया था। इसके तहत जिले की 766 किमी सड़कों का पैचवर्क किया जाना था। इसके लिए शासन से कुल सात करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इसमें आधा ही बजट मिल सका। अधिकांश सड़कों पर यह अभियान पहुंचा ही नहीं हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद कई सड़कें जर्जर हालात में हैं।

शहरी क्षेत्र की कुछ सड़कों को अगर छोड़ दें तो ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर इस अभियान की नजर तक नहीं पड़ी है। अभियान को शुरू हुए एक माह हो चुका है, लेकिन सड़कों की दशा नहीं सुधरी हैं। भरथना , जसवंतनगर और चकरनगर सहित के 100 से अधिक गांवों और कस्बों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग आज भी बदहाल हैं।

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एवं गड्ढामुक्त अभियान के राकेश भूषण ने बताया कि दिवाली तक जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त कर लिया जाएगा। 80 प्रतिशत तक सड़कें गड्ढ़ा मुक्त हो चुकी हैं। जो सड़कें बची हुई हैं, उन्हें जल्दी पूरा कराया जाएगा।

सिरहोल मोहब्बतपुर मार्ग बदहाल

जसवंतनगर। सिरहोल से मोहब्बतपुर-जसोहन तक जाने वाले मार्ग की लंबाई दो किलोमीटर है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से 15 से अधिक गांवों के लाेगों का आवागमन होता है। ग्रामीण रक्षपाल सिंह, विनोद कुमार, सुरेश और नवीन ने बताया कि कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायतें की, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हो सका। विभाग का गड्ढ़ा मुक्त अभियान यहां तक नहीं पहुंचा। इसी प्रकार नगर से सिसहाट की ओर जाने वाली एक किलोमीटर का रास्ता गड्ढों से भरा है। राजकमल, प्रमोद कुमार, नरेंद्र ने इन गड्ढों को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है। (संवाद)

मंडी पहुंचने के लिए हिचकोले भरते किसानों के वाहन

भरथना। नगर की मंडी समिति रोड खस्ताहाल अवस्था में है। डेढ़ किमी लंबी इस सड़क पर जगह-जगह कई गड्ढे हो गए हैं। इससे दोपहिया वाहन सहित भारी वाहनों चालकों को आवागमन में खासी मुश्किलें आ रही है। सड़क का एक छोर भरथना-ऊसराहार व दूसरा भरथना-बिधूना मुख्य मार्ग को जोड़ता है। मरम्मत नहीं होने से पिछले चार वर्ष से सड़क पर शुरू हुए गड्ढे अब बड़े हो गए हैं। इस समय मंडी में धान की आवक खूब हो रही है। सड़क के खराब हो जाने से किसानों के ट्रैक्टर उसमें फंस जाते हैं। इससे किसानों को अपनी फसल के नुकसान होने की चिंता सताने लगती है। (संवाद)

दो वर्ष से जर्जर है जय गुरुदेव आश्रम मार्ग

निवाड़ीकला। लुधयानी मार्ग से नगला सरदार के रास्ते जय गुरुदेव आश्रम को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग भी जगह-जगह टूट चुका है। राहगीर इस मार्ग पर हिचकोले भरते हुए सफर कर रहे हैं। जय गुरुदेव आश्रम खितौरा में प्रतिदिन जनपद सहित आसपास के कईं गांवों और जिलों के लोगों का आना जाना रहता हैं। आश्रम पर प्रतिदिन 1500 से 2000 लोगों का आना जाना रहता है। सड़क के खराब होने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। 15 वें वित्त आयोग के दिसंबर 2021 में इस मार्ग का लेपन कार्य किया गया था, लेकिन अब कोई लेपन दिखाई नहीं दे रहा हैं। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *