संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 05 Aug 2023 11:48 PM IST
इटावा। एक ओर बारिश का मौसम चलने से लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। आई फ्लू का प्रकोप भी चल रहा है, बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शहर की करनपुरा स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। कई दिनों से डॉक्टरों के नहीं मिलने, लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था न होने को लेकर की गई शिकायत पर शुक्रवार को सीएमओ ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान उन्हें भी गेट पर ताला लटका मिला। जबकि दो एएनएम ताला खुलने का इंतजार करतीं मिलीं।सीएमओ डॉ.गीताराम ने बताया कि करनपुरा वार्ड की सभासद नीलम दुबे ने गुरुवार को शिकायत की थी कि करनपुरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं आते हैं। साथ ही फर्स्ट एड की व्यवस्था तक नहीं है। शुक्रवार की सुबह 10:15 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर उन्हें ताला लटका मिला। जबकि दो एएनएम बाहर खड़ी मिलीं। बताया कि स्वास्थ्य केंद्र खुलने का समय सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक है। इस पर पूरे स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी। इस स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, सपोर्टिंग स्टाफ की तैनाती है। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दौरान भी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और स्टाफ नहीं मिला था। सिर्फ एक एएनएम मिली थी।