संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:46 AM IST
इटावा। काम की तलाश में शहर पहुंचा एक किशोर सीओ कार्यालय पहुंच गया। जब इस बात की जानकारी सीओ को मिली तो उन्होंने किशोर की पढ़ाई का जिम्मा ले लिया।
बुधवार दोपहर बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी का रहने वाला सचिन प्रजापति (12) घर से निकलकर शहर में जा पहुंचा। जहां उसने कई लोगों से अपने यहां काम पर रखने की बात कही। किशोर की उम्र कम होने की वजह से उससे लोगों ने उससे काम पर रखने के लिए मना कर दिया। जिसपर वह सीओ कार्यालय पहुंच गया। कार्यालय पर वह सीओ अमित कुमार से मिला और उसने अपना दुख बताया कि वह काम करना चाहता है लेकिन उसकी कम है। और उसके मां-बाप नहीं हैं। वह अपने नौ वर्षीय छोटे भाई अभय के साथ अपने बाबा राम स्वरूप के पास रहता है। सीओ ने सचिन को सचिन पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहकर उसकी पूरी मदद करने का भरोसा दिलया। और उसकी पढ़ाई का जिम्मा भी उठाया।सीओ ऑफिस के कर्मचारी शिवेंद्र सिंह को बच्चे की पूरी मदद करके उसको घर तक पहुंचवाया।(संवाद)