फोटो 22::::जसवंतनगर में निरीक्षण करने जातीं सीडीओ। संवाद

सीडीओ के निरीक्षण में मिली खामियां, लगाई फटकार

क्रासर

– गंदगी और शौचालय टूटा देखकर बिफरी मुख्य विकास अधिकारी

संवाद न्यूज एजेंसी

जसवंतनगर। सीडीओ ने विकासखण्ड जसवंतनगर की ग्राम पंचायत कैस्त का निरीक्षण किया और कैस्त में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली। कार्ड बनाने की स्थिति अच्छी नही पायी गयी। इस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर को तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए।

कैस्त गांव में प्रवेश करते सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने सड़क पर जलभराव व कीचड़ देखकर नाराजगी जाहिर की। पंचायत में साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जिस पर अधिकारियों को निर्देश दिए ।उन्होंने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया जहां स्नान घर मे दरवाजे व टूटफूट देखकर ठीक करवाने को निर्देशित किया।

गलियों में लगे हैंडपंप को चलवाकर देखे, खराब मिलने पर संबंधित अधिकारियों को लताड़कर तुरंत सही करवाने के निर्देश दिए। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम का निरीक्षण किया । पंजीकृत 180 विद्यार्थियों में 107 की उपस्थिति पर कम संख्या में आए बच्चों को लेकर नाराजगी जताई।

स्कूल में शौचालयों की साफ-सफाई व पानी व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर व बच्चों के हाथ धोने के लिए साबुन न मिलने पर फटकार लगाकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड् डे भोजन की जांच एसडीएम कौशल कुमार से करवाई ।जांच में भाेजन सही पाया गया।

आंगनवाड़ी केंद्र कक्ष में बच्चों के बैठने वाले कमरे में पंखे न मिलने पर प्रधान को अतिशीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। विद्यालय के मिड-डे-मिल के अन्तर्गत रसोई का निरीक्षण किया गया, जो ठीक मिला। बीडीओ स्वेता गर्ग, एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोलू ठाकुर, कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार सौलंकी रहें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *