संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sun, 10 Sep 2023 12:33 AM IST

इटावा। विलुप्त होती जा रही गिद्ध की प्रजाति के दौर में सफेद गिद्ध दिखाई देना किसी हैरत से कम नहीं है। ऐसा ही नजारा शनिवार को सुंदरपुर मोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय के पास देखने को मिला, जब लोगों ने गिद्ध को देखा। भाजपा मंडल प्रभारी वासु चौधरी ने तत्काल पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर को अवगत कराया। संस्था के महासचिव डाॅ. राजीव चौहान एवं वन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शर्मा को अवगत कराया।

स्कॉन रेस्क्यू एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के सचिन वन्य जीव विशेषज्ञ संजीव चौहान, वन दरोगा सुनील कुमार, ताबिस अहमद व रविंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। गिद्ध (इजिप्शियन वल्चर) को सुरक्षित पकड़कर पशु चिकित्सालय पर प्राथमिक उपचार कराया। वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि दुनिया में लुप्त प्राय स्थिति में पहुंचे सफेद गिद्ध (इजिप्शियन वल्चर) हमारे बीच में है।

बताया कि सफेद गिद्ध का वैज्ञानिक नाम निओफ्रॉन पर्क्नोपटॅरस है। पतली चोंच वाले सफेद गिद्ध की लंबाई 55 से 70 सेंटीमीटर वजन 1.50 से 2.50 किलोग्राम, पंख फैलाव 150 से 175 सेंटीमीटर होता है। चेहरे की त्वचा पीली नारंगी सी होती है। मरे हुए पशुओं के मांस से लेकर नदी के जैविक अपशिष्ट, छोटे स्तनधारी का आहार करने वाले सफेद गिद्धों की सफाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वन्य जीव विशेषज्ञ ने बताया कि प्रभागीय निदेशक वन अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन पर इजिप्शियन गिद्ध को स्वस्थ होने के बाद प्राकृतिक वास में छोड़ दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *