संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sun, 06 Aug 2023 11:49 PM IST

इटावा। चलती ट्रेन में शातिर चोरों ने 19053 डाउन सूरत से मुजफ्फरपुर जा रही सुपर फास्ट एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे का लॉक तोड़ कर उसमें रखीं साड़ियां चोरी कर ली। इस घटना का पता शायद न चलता यदि चोर नॉन स्टापेज ट्रेन के इटावा से पास सुंदरपुर रेलवे फाटक नंबर 25 के पास सुबह 9:11 बजे ट्रेन की चेन पुलिंग न करते। गश्त के दौरान ट्रेन रुकने पर एक व्यक्ति को दिव्यांग कोच से उतरते समय आरपीएफ के जवानों ने पकड़ लिया। जिसके पास से पांच बैग बरामद हुए जिसमें 226 साड़ियां थीं।

आरपीएफ के थाना के निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर का नाम विकास निवासी टूंडला जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। यह पहले भी आगरा में चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके चार साथी और थे। सभी टूंडला स्टेशन से ट्रेन के दिव्यांग कोच में चढ़े थे। इस दौरान एसएलआर कोच के लॉक को तोड़कर कोच के अंदर घुसकर पांच बैग में साड़ियां भर लीं। सुंदरपुर रेलवे फाटक के पास चेन पुलिंग करके माल उतारा था। उसी दौरान गश्त कर रही आरपीएफ की टीम ने एक चोर को पकड़ लिया। शेष सभी भाग गए। पांच बैग बरामद हुए जिसमें 226 साड़ियां थीं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल ने बताया कि सुंदरपुर रेलवे क्रासिंग के पास सूरत- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के चेन पुलिंग की सूचना कंट्रोल के जरिए मिली थी। इसी दौरा गश्त पर मौजूद उपनिरीक्षक हीरा चंद्र मीना, एएसआई सचिन तिवारी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिसमें एक चोर पकड़ा गया। जिसके पास से पेचकस, प्लास, हथौड़ा बरामद हुए। बताया घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *