संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 05 Aug 2023 11:58 PM IST
इटावा। शुक्रवार की देर रात हुई तेज बारिश व शनिवार की दोपहर हुई हल्की बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। शुक्रवार की रात तेज बारिश होने व सुबह से लेकर दोपहर करीब डेढ़ बजे तक बादल छाए रहने से बारिश होने की संभावना बनी हुई थी। लेकिन दो बजे के बाद बदली छंटते देर न लगी और मौसम साफ होते ही धूप निकल आई।
धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को और भी ज्यादा बेचैन किया। ऐसे में हर बार की तरह बिजली के कट हो जाने और आवाजाही की वजह से लोगों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात में बारिश के दौरान व दोपहर में कुछ देर की बारिश के दौरान बिजली गुल रही। पूरे दिन फिर बारिश दोबारा नहीं हुई। आमजन हों या किसान सभी इन दिनों अच्छी बारिश होने की उम्मीद लगातार कर रहे हैं।
बारिश कई दिन से हो रही है लेकिन कुछ देर की तेज बारिश के बावजूद उमस कम होने का नाम नहीं ले रही है। कम बारिश होने से धान की रोपाई कर चुके किसान चिंतित हैं। कहा कि धान की फसल के लिए बारिश काफी फायदेमंद है। लगातार बारिश होने की उम्मीद लगाए हैं। मौसम वैज्ञानिक अजय मिश्रा ने बताया कि आगामी नौ अगस्त तक हल्की व तेज बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।