संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 15 Aug 2023 12:03 AM IST
इटावा। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सोमवार का एसएसपी ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ाकर व तिरंगा देकर सम्मानित किया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत पुलिस विभाग ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसी के तहत सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में सेवानिवृत्त होने वाले दस पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसमें वीरता पदक पाने वाले रामनाथ सिहं यादव, प्रदीप सिंह, प्रहलाद सिंह, सुरेश सिंह, राम रतन कुशवाहा के अलावा अन्य लोग शामिल थे। एसएसपी ने उन्हें शाल ओढ़ाकर व तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, एसपी सिटी कपिल देव सिंह व एसपी क्राइम सुबोध गौतम भी मौजूद रहे। (संवाद)