संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 28 Sep 2023 11:56 PM IST

इटावा। सेवानिवृत्त फौजी के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर पिस्टल को जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदेठी गांव निवासी अशोक कुमार यादव सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह फिलहाल लखनऊ में एक सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत हैं। उनका इकलौता बेटा राहुल यादव (28) गांव में ही बने घर में भूतल पर चक्की लगाए था। बुधवार रात करीब नौ बजे राहुल ने घर पर रखी पिता की लाइसेंसी बंदूक से घर के पास ही बने समाधिस्थल की सीढ़ी पर बैठकर खुद को गोली मार ली। बताते हैं कि कनपटी पर गोली मारने से पहले एक हवाई फायर मारा। जब तक परिजन और ग्रामीण बाहर आए तो खून से लतपथ राहुल जमीन पर पड़ा था। परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पड़ताल करके पिस्टल को जब्त कर लिया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि युवक के एक महिला संबंध थे। उसे परिवार की एक महिला ने ही आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इससे परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि युवक ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है। पिस्टल को जब्त कर लिया गया है। मेरा सभी से आग्रह है कि लाइसेंसी असलहा शौक के लिए न बनवाएं। आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है। लाइसेंसी असलहा घर में होने पर इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं, जो दुखद हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *