संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 17 Aug 2023 12:50 AM IST

इटावा। सहसों थाना क्षेत्र के गांव मिटहठी में चोरों ने सेवानिवृत सूबेदार के घर से चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

मंगलवार रात मिटहठी गांव निवासी सेवानिवृत सूबेदार जगदीश यादव के घर में चोर छत के रास्ते से कूदकर दो जेवर के दो बक्से उठा ले गए, जिसमें रखे लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात सहित 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जागी महिला जब बक्से दिखाई नहीं दिए तो उसने अपनी सास को जगाया और घर में चोरी होने की बात कही। इतनी बात सुनते ही सास दूजा देवी के होश उड़ गये।

वहीं ग्रामीणों को जंगल में दोनों बक्से खुले मिले और समान बिखरा देख गांव में सूचना दी। परिजनों ने यूपी 112 पर सूचना दी। दूजा देवी ने बताया कि चोरों ने छत से कूदकर घर के अंदर रखे दोनों बक्से उठा ले गए। जिसमें रखा सोने के दो हार, चार चूड़ी, चार अंगूठी, चांदी की करधनी व दो जोड़ी पायल उठा ले गए। पीड़ित महिला ने चोरी गए सोने चांदी के जेवरातों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना को लेकर हर पहलू पर देखा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *