संवाद न्यूज एजेंसी
सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में अब नकद भुगतान जरूरी नहीं होगा। डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी। इससे खुले पैसे और नकद देने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।
शुक्रवार शाम को विश्वविद्यालय के कुलपति ने इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के प्रथम फ्लोर पर उद्घाटन कर सुविधा को प्रारंभ किया। अब मरीजों को फीस और अन्य सुविधाओं के लिए नगद भुगतान से राहत मिलेगी। अब वह डिजिटल माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ ही मरीजों को पेटीएम, गूगल पे आदि के माध्यम से भी डिजिटल लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रभात सिंह ने स्वास्थ्य सेवा प्रशासन में तकनीकी प्रगति को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे यह पहल नवाचार को अपनाते हुए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता के साथ संरेखित होती हैं। अब यह सुविधा सामान्य रूप से शुरू की जा रही है। डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई वॉलेट, सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रभात सिंह, प्रतिकुलपति डॉ. रमाकांत यादव, कुलसचिव चंद्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।
