इटावा। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांवों के लिए जारी किए जाने बजट में धांधली करने वाले खंड प्रेरक से साढ़े आठ लाख रुपये की वसूली की जाएगी। डीपीआरओ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ग्राम नगला शुक्ल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत करीब 12 लाख रुपये की धनराशि से खाद के गड्ढे, शोक पिट आदि का निर्माण कराने के लिए बजट दिया गया था। यह निर्माण कार्य ग्राम प्रधान व खंड प्रेरक की निगरानी में कराए जाने थे। आरोप है कि गांव के खंड प्रेरक मनजीत सिंह ने प्रधान को सही जानकारी न देकर खुद ही संबंधित ठेकेदार से उक्त कार्य कराकर धांधली की।
जानकारी पर जांच में ग्राम प्रधान चंद्र कांति तिवारी ने बताया कि खंड प्रेरक ने संबंधित ठेकेदार सुबेंद्र सिंह से कार्य कराया व उसी के खाते में पैसे भी डाल दिए। जांच में 77 सोकपिट सिर्फ कागजों में बनाने की बात सामने आई। खाद के गड्ढे भी कागजों में धरातल से ज्यादा दिखाए गए।
डीपीआरओ ने आठ लाख 70 हजार 8 सौ रुपये की वसूली करने का आदेश दिए हैं। डीपीआरओ बनबारी सिंह ने बताया जांच में घोटाले की बात सामने आई है। वसूली के लिए पत्र लिखा गया है। खंड प्रेरक मनजीत सिंह से एक-एक पाई वसूल की जाएगी। नोटिस प्राप्त के सप्ताह भर तक धनराशि जमा नहीं हुई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।