संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 07 Aug 2023 11:36 PM IST
इटावा। शहर के नखासा मोहल्ले में स्कूटी से घर जा रहे अधिवक्ता के पुत्र को आठ लोगों ने घेरकर मारपीट कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के उर्दू मोहल्ला निवासी अधिवक्ता नदीम अहमद ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पुत्र सलमान अपने मित्र रफीक निवासी मोहल्ला नखासा के घर से स्कूटी पर सोमवार रात 11 बजे लौट रहा था। तभी रास्ते में नखासा पुलिया के पास फैजान, हासिम निवासी पोस्ती खाना व नाजिम, शहवाज निवासी मोहल्ला मेहतर टोला और चार अज्ञात लोगों ने उनके पुत्र को घेरकर हमला कर दिया। हमले में सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर भीड़ एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को पुलिस और परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका इलाज कराया। पुलिस ने चारों नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।