संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 21 Sep 2023 11:44 PM IST

जसवंतनगर। जिला समन्वयक व खंड शिक्षा अधिकारी के जसंवतनगर क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण किया। कमियां पाई जाने पर बीएसए को रिपोर्ट सौंपी गई। बीएसए ने रिपोर्ट के आधार पर छह शिक्षकों का वेतन रोक दिया।

जिला समन्वयक मनोज कुमार धाकरे व खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा के निरीक्षण के बाद बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने शिक्षकों के वेतन रोक दिए हैं। इनमें कंपोसिट विद्यालय बलरई के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजीव कुमार का वेतन मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक न होने और सफाई न होने के कारण रोका गया। प्राथमिक विद्यालय नगला जगन के प्रधानाध्यापक जलीश अख्तर का वेतन मिड डे मील में दूध न बांटने, स्वच्छता न होना आदि के कारण रोका गया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका राबिया बेगम का वेतन एमडीएम का दूध न बांटे जाने, भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने, सफाई की कमी आदि के आरोप में वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय मलाजनी के प्रधानाध्यापक विशुन सिंह को छात्र उपस्थित न्यून होने, एमडीएम का दूध न बांटे जाने, सफाई व्यवस्था ठीक न होने आदि के आरोप में वेतन रोका गया है। कंपोसिट विद्यालय भतौरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुस्तकीम अहमद का वेतन एमडीएम का दूध वितरण न किए जाने, भोजन का सैंपल न रखने व स्वच्छता ना रखे जाने के आरोप में रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय नींदनपुर की प्रधानाध्यापक नीतू यादव का वेतन मिड डे मील में गड़बड़ी आदि के आरोप में रोका गया है। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कुछ स्कूलों का निरीक्षण कर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *