फोटो 19:::: भरथना में स्टांप विक्रेताओं की ओर से दिए ज्ञापन पत्र को पढ़ते तहसीलदार अशोक कुमार सिंह। संवाद

स्टांप वेंडर्स ने रखी हड़ताल, मांगों लेकर सौंपा ज्ञापन

क्रासर

– तहसीलों, कलक्ट्रेट में स्टांप, नोटरी का नहीं हो सका काम

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा/भरथना। मांगों को लेकर शुक्रवार को स्टांप वेंडर्स ने हड़ताल करके रोष जताया। इससे शहर से लेकर तहसील क्षेत्रों तक लोग स्टांप और नोटरी का काम कराने के लिए परेशान रहे।

स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को कचहरी, सदर तहसील के स्टांप वेंडर्स भी हड़ताल पर रहे। वहीं भरथना तहसील पर शुक्रवार को सभी स्टांप वेंडर्स हड़ताल पर रहे और तहसीलदार अशोक कुमार सिंह एवं बार एसोसिएशन भरथना अध्यक्ष महावीर सिंह यादव को पांच सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन पत्र दिया गया। ज्ञापन में प्रदेश के सभी स्टांप विक्रेताओं को आईडी कार्ड जारी करने, एक लाख के सापेक्ष में स्टॉक होल्डिंग द्वारा कमीशन 25 रुपये दिलाए जाने, कोषागार के माध्यम से सॉफ्टवेयर अपडेट कराते हुए ई स्टाम्प की बिक्री कराई जाए, फिजिकल व ई स्टाम्प की बिक्री निरंतर रखी जाए आदि मांगें रखी गईं। ज्ञापन पत्र देने वालो में प्रताप यादव, आदेश कुमार, संजय सिंह, महिपाल सिंह, दुर्गेश, प्रेमलता, कमलेश कुमार आदि स्टांप विक्रेता प्रमुख रहे।

फोटो 20:::: ज्ञापन देते स्टांप वेंडर्स तथा शामिल एडवोकेट।

जसवंतनर में भी रही हड़ताल::::

जसवंतनगर। मॉडर्न तहसील स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए कार्यरत सभी स्टांप वेंडर्स ने एक जुट पूर्ण हड़ताल रखी। इस हड़ताल से राजस्व विभाग को 10 से 20 लाख के बीच में आय नुकसान होने का अनुमान आंका गया है। स्टांप वेंडर्स ने गुरुवार को ही हड़ताल का नोटिस यहां के प्रभारी उप निबंधक मोहम्मद इकबाल को एक ज्ञापन देकर सौंपा दिया था। मॉडल तहसील में कार्यरत सभी वकीलों ने भी वेंडर्स को अपना समर्थन दिया था। जसवंतनगर के रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रतिदिन 15 से 25 लाख रुपये राशि के स्टांपों का विभिन्न रजिस्ट्री में उपयोग होता है। विभाग को सीधी आय होती है।

रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत स्टांप वेंडर्स के प्रवक्ता सत्यभान शंखवार ने बताया है कि आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के बैनर तले पूरे प्रदेश में 25, 000 से ज्यादा वेंडर्स शुक्रवार को हड़ताल पर रहे। हड़ताल का आवाहन वेंडर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया था। प्रदेश के स्टांप एवं निबंधन मंत्री रवींद्र जायसवाल को हड़ताल का नोटिस दिया था। स्टांप वेंडर्स की मांग है कि प्रदेश में स्टांप ई-पेपर की फोटो कॉपी स्कैनिंग करते हुए राजस्व चोरी हो रही है, जिसे रोकने के लिए आम जनमानस द्वारा आसानी से पहचाने जाने वाला सुरक्षा फोटो फीचर लगाया जाना आवश्यक है। स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन राजस्व रोकने में सक्षम नहीं है। प्रदेश के वेंडर्स को अब तक आईडी कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इनके लिए बराबर मांग की जाती रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एक लाख रुपए के सापेक्ष ढाई सौ रुपये कमीशन वेंडर्स को स्टॉक होल्डिंग संगठन से दिलवाने की हमारी मांग है। सत्यभान ने यह भी बताया कि फिजिकल स्टांप पेपर एवं ई स्टांप को समानांतर निरंतर रखा जाए। फिजिकल स्टांप पेपर से राजस्व चोरी की कोई संभावना नहीं है। हड़ताल पर रहे स्टांप वेंडर्स में शिव कुमार राठौर, अशोक कुमार यादव, हरिओम,महेश चंद,राम गोपाल,अवधेशकुमार,अंकित कुमार आदि शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *