संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 17 Sep 2023 01:05 AM IST
फोटो संख्या 30 पुलिस गिरफ्त में आरोपी। संवाद
हत्या के प्रयास के मामले में फरार लाइसेंसी राइफल सहित गिरफ्तार
इटावा। भरथना थाना पुलिस ने पागल बाबा मंदिर तिराहे के पास से हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को मय लाइसेंसी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के गांव पेवली निवासी मुनीश कुमार अपने भाई के साथ बाइक से 21 अगस्त को किसी काम से भरथना आया था। काम निपटाने के बाद जब वह वापस घर जा रहा था तभी रेलवे अंडर ब्रिज के पास कार सवार लोगों ने उसे रोक लिया और दोनों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर कार सवार एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर लाइसेंसी राइफल से फायर कर दिया। जिसमें वह बाल बाल बच गया। आसपास के लोगों के आ जाने पर कार सवार भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। शनिवार को भूपेंद्र राठी अपने हमराह फोर्स के साथ गस्त पर थे तभी उन्होने हत्या के प्रयास मामले में फरार राजबीर सिंह यादव निवासी पेवली को पागल बाबा मंदिर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने लाइसेंसी राइफल भी बरामद की है। पूछताछ में राजबीर ने बताया कि उसकी मुनीश के परिवार से रंजिश चल रही थी इसी को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। (संवाद)
