फोटो संख्या 17 घटना स्थल पर जांच करते सीओ नागेंद्र चौबे। संवाद
ई-रिक्शा चालक को पीटकर हत्या करने के मामले में फरार था मृतक
संवाद न्यूज एजेंसी
बसरेहर। चार दिन पहले थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में ई-रिक्शा चालक को पीटकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी का शव किल्ली सुल्तानपुर गांव के पास खेतों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे किल्ली सुल्तानपुर की कुछ महिलाएं खेतों पर अपने पशुओं के लिए घास काटने के लिए गई हुई थीं। जब वह घास काट कर वापस गांव लौटीं तो वह नीम के पेड़ के नीचे छाया में बैठ गईं। कुछ देर बाद उनकी निगाह फंदे पर लटके हुए युवक पर पड़ी तो चीखने चिल्लाने लगीं, और गांव वालों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे गांव वाले व ग्राम प्रधान पुत्र केशव ने थाना प्रभारी सनत कुमार को सूचना दी। मौके पर सीओ नागेंद्र चौबे,थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर शव को पेड़ से ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया तो मृतक की जेब से 810 रुपए, एक मोबाइल व एक चार्जर बरामद हुआ।
ग्रामीणों से जानकारी करने पर पता चला उसका नाम ब्रह्मपाल राजपूत पुत्र दामोदर राजपूत निवासी मुहब्बतपुर थाना बसरेहर का रहने वाला है। वहीं थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया 22 जून को ई-रिक्शा चालक की लाठी-डंडे से पीटने से मौत हो गई थी। उसी मामले में ब्रह्मपाल फरार चल रहा था जिसका शव किल्ली सुल्तानपुर गांव के पास बेचेलाल के खेत पर फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।