फोटो 15: पैथोलॉजी लैब में खून की जांच कराने को खड़े मरीज। संवाद
जिला अस्पताल में डेंगू के लक्षण वाले 18 व बुखार के 19 मरीज भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। नवंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है, लेकिन डेंगू मरीजों के निकलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। 31 से लेकर छह नवंबर तक जितने सैंपल एलाइजा जांच के लिए सैफई भेजे गए उनमें 73 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
तीन अगस्त से लेकर छह नवंबर तक डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 482 हो गई है। जबकि जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में बुधवार को 30 मरीजों ने किट से डेंगू की एनएस-1 जांच कराई। इनमें से नौ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। गांधीनगर की रितिका, चितभवन के पुनीत, सुल्तानपुर के इशू, अभिषेक कुमार, कृपालपुर के सुभाष आदि शामिल हैं।
जिला अस्पताल में बुधवार को संक्रामक वार्ड में डेंगू के लक्षण वाले 18 मरीज भर्ती किए गए। जबकि महिला एवं शिशु वार्ड में बुखार के 19 मरीज भर्ती हैं, इनमें छह महिलाएं व 13 बच्चे शामिल हैं।
डॉ. अजय शर्मा का कहना है कि 15 नवंबर से डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आने लगेगी। घरों में लगे कूलरों में भरे पानी अथवा अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या कम होने से डेंगू का असर कम हो जाएगा।