संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 01 Nov 2023 12:07 AM IST
इटावा। तीन साल तक अपनों का इंतजार शहर के पोस्टमार्टम हाउस में कर रहे कंकाल के मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस से अभी तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी। इस मामले में एसएसपी की ओर से पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने पुलिस की ओर से की गई अभी तक की कार्रवाई और डीएनएन रिपोर्ट जांच के बारे में अवगत कराया है। बताया है कि रिपोर्ट में सलेमपुर की भगवान देवी की बेटी नहीं होने की बात सामने आई है। उन्होंने शव के अंतिम संस्कार करने की कार्यवाही के संबंध में कोर्ट को अवगत कराया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट भेज दी गई है। आगे इस मामले में कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)