इटावा। कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नेशनल हाईवे से गोवंशों को हटवाकर नगर पालिका पहुंचाने के निर्देश के साथ सड़क हादसों में अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए।
एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-2 पर दुर्घटना में कमी लाने के दृष्टिगत एक अभियान चलाकर नगर निकाय एंव नेशनल हाईवे के अधिकारी गोवंशों को पकड़वाकर गोशालाओं में छुड़वाएं। चिह्नित ब्लैक स्पाट के अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन सुधार के निर्देश दिए गए। जनपद में कमेठी गठित करके पुलिस विभाग एवं पीडब्ल्यूडी से समन्वय स्थापित कर नए ब्लैक स्पाटों को चिह्नित करने के निर्देश दिए।
नेशनल हाईवे, अंतरजनपदीय मार्ग एवं जनपद के अन्य मार्गों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉटों के अतिरिक्त अन्य अवैध कटों पर भी सुधारात्मक करें। सुरक्षा संकेतकों को लगाया जाए। ताकि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। जनपद के विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक पोल से यदि यातायात प्रभावित होता है तो उन्हें शिफ्ट कर किनारे लगाया जाए।
कहा कि मार्गों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाएं। प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों के पालन न करने पर लाइसेंस निरस्तीकरण एवं निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। हाईवे पर खड़े होकर अवैध तरीके से बसें भरने वालों पर कार्रवाई करें।
एनएचएआई पर 108 एंबुलेंसों को खड़ा करने के स्थान चिह्नित किए जाएं। सूचना मिलने पर दुर्घटना स्थल पर निर्धारित समय-सीमा में पहुंचें तथा एनएच एवं एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस का स्थान निर्धारित करें। जनपद के विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड, एआरटीओ ब्रजेश यादव, सीओ सिटी अमित सिंह, ईओ विनयमणि त्रिपाठी और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।