फोटो 31::::पुलिसलाइन में हुई व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक लेते एसपी सिटी व शामिल व्यापारी। संवाद

हाथ ठेलो और ऑटो को व्यवस्थित कराने की मांग

क्रासर

– व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों ने उठाया मुद्दा

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। प्रदेश सरकार की ओर से व्यापारियों की समस्याओं के दृष्टिगत रखते हुए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी कपिल देव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई।

सीओ सिटी अमित कुमार ने पिछली बैठक में आई व्यापारियों की समस्याओ के निस्तारण के संदर्भ में सदन को अवगत कराया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा स्टेशन बजरिया पर चौराहे से लेकर जेल गेट तक हाथ ठेले स्थाई रूप से लगते हैं। शाम के समय इसमें और इजाफा हो जाता है। इससे जाम की समस्या दिनभर रहती है और अराजकतत्वों का भी जमाबड़ा रहता है। हाथठेलों को जेल के मेन गेट से आगे चौड़ी सड़क पर लगवाया जाए। शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा शाम के समय पुरविया टोला रोड और नौरंगाबाद चौराहा पर ऑटो और ई रिक्शा वालो की वजह से भीषण जाम लगता है। इसलिए वनवे ट्रैफिक का समय रात नौ बजे तक किया जाए। जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा छोटे एवं गरीब व्यापारियों के राशनकार्ड कार्यालय में नहीं बनाए जा रहे हैं, जबकि जनसेवा केंद्र पर अधिक पैसा लेकर बनाए जाते हैं। बैठक में आलोम दीक्षित, भारतेन्दु भारद्वाज, कामिल कुरैशी, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, ईओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, व्यापार मण्डल के कानपुर मंडल उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिनाशू सैनी आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *