संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:28 AM IST
जसवंतनगर। एसएसपी ने बलरई थाना का औचक निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क पर खामी मिलने सिपाही को फटकार लगाकर थाना प्रभारी को सुधार के लिए चेतावनी दी। वहीं थाना परिसर में बन रही बैरक के निर्माण कार्य में ठेकेदार को गुणवत्ता सही करने के निर्देश दिए।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सोमवार शाम बलरई थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण करते हुए लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में बन रही बेरक के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और ठेकेदार को गुणवत्ता सही करने के निर्देश दिए। इसके बाद थाने में बने भोजनालय कक्ष में पहुंचे और उन्होंने रसोइयों को साफ सफाई के भी निर्देश दिए। थाना प्रभारी राजेंद्र विक्रम सिंह को मेस में ही खाना खाने के निर्देश दिए। ताकि सही गुणवत्ता की जानकारी मिल सके। इसके बाद वह महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचे, जहां पर शिकायत पुस्तिका का अवलोकन करते हुए पुस्तिका को पूरा नहीं होने पर संबंधित महिला कर्मचारी को फटकार लगाई और थाना प्रभारी को सुधार कराने के लिए चेतावनी दी। उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, कर्मचारी आवास सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर थाना प्रभारी से समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरान सीओ अतुल प्रधान भी मौजूद रहे।