संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 12 Aug 2023 01:07 AM IST
भरथना। गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी को तमंचा व कारतूस समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि गुरुवार रात कृष्णानगर पुलिया के पास से अंकित शंखवार निवासी यादवनगर भरथना को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास एक तमंचा व एक कारतूस बरामद होने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बकेवर थाने में गैंगेस्टर एक्ट आदि धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें उसकी तलाश थी, उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक समेत एसआई मोहनवीर सिंह, कांस्टेबल जालांधर सिंह, रहीश खान व सचिन कुमार शामिल रहे। (संवाद)