संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 19 Aug 2023 12:58 AM IST
इटावा। कोतवाली पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नौ मार्च को शहर के मोहल्ला कटरा शमशेर खां नई बस्ती में दो पक्षों में आपसी विवाद में पथराव व फायरिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों से 17 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें उक्त घटना से संबंधित 17 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी मामले में फरार चल रहा 10 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव उर्फ फौजी निवासी लोकूमल टोकनदास रामलीला रोड थाना कोतवाली को बृहस्पतिवार की रात मानिकपुर रोड स्थित पानी के प्लांट गेट के सामने से एक तमंचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कानपुर देहात, जालौन सहित इटावा में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। (संवाद)