बकेवर। क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की वारदातों को रोकने के लिए थाना क्षेत्र के 50 चौकीदारों की बैठक कर सीओ ने उन्हें सजग किया। सभी चौकीदारों को सीटी, डंडा व टॉर्च देकर रात में 12 से चार बजे के बीच सतर्कता से गश्त करने के निर्देश दिए। गश्त के दौरान संदिग्ध लोगों के दिखने पर टोकें तथा किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना भी दें।
बकेवर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को व अन्य अपराध की वारदातों को रोकने के लिए थाना पुलिस ने अब सूचना की सबसे निचली कड़ी चौकीदार को गश्त पर लगाया है। गुरुवार को थाने पर सीओ भरथना विवेक जावला व थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने चौकीदारों के साथ बैठक की।
सीओ ने चौकीदारों से कहा कि अपने क्षेत्र के गांव में 12 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक गश्त करेंगे। गांव के लोगों को जागते रहने का संदेश देकर सचेत करते रहेंगे। इसके अलावा पुलिस की गश्ती पार्टी जो भी गश्त करते हुए उधर जाएगी। उनसे वह संपर्क करेंगे।
थानाध्यक्ष ने चौकीदारों से कहा कि गांव में गश्त के दौरान उन्हें किसी स्थान पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आते जाते दिखे तो वह उन्हें टोकें अगर उनकी संख्या एक से अधिक हो तो वह इसकी सूचना थाना पुलिस या संबंधित क्षेत्र के दरोगा को तत्काल फोन से सूचित करें। जिससे संदिग्ध लोगों के संबंध में घेराबंदी तत्काल की जा सके। किसी भी प्रकार की वारदात नहीं होनी चाहिए गांव के लोगों को भी जगाएं। उनका सहयोग लें। ज्ञात हो चार दिन पहले चोरों ने नसीदीपुर गांव में तीन घरों से तीस लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और उन चोरों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।