15 टीबी मरीजों को गोद लेकर, प्रदान की पोषण किट

इटावा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोमवार को पक्का बाग स्थित औद्योगिक संस्थान के संस्थापक कृष्ण कुमार व पत्नी रेशमा देवी ने 15 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट प्रदान की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.शिवचरण हेंब्रम ने बताया कि 2025 तक प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पिछले वर्ष से अब तक इस औद्योगिक घराने ने 46 मरीजों को गोद लेकर पोषण किट वितरित कर चुके हैं। इस अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर गोष्ठी हुई। जिसमें डाॅ. सोहम प्रकाश गुप्ता ने टीबी के मरीज को उपचार एवं देखभाल के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही स्वस्थ पोषण आहार लेने की सलाह दी। जिससे समय पर दवा लेने के साथ-साथ कुपोषण को भी दूर भगाया जा सके और मरीज जल्द स्वस्थ हो सके। संचालन जिला पीपीएम समन्वयक निर्मल सिंह ने किया। संजीव कुमार, आशुतोष कुमार, आलोक कुमार, अनिल पाल, देवेंद्र कुमार, वैभव त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। संवाद

………………………….

हरि शंकर बने अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. हरिशंकर पटेल अपना दल एस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनने पर संगठन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। इनमें जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला कोषाध्यक्ष- सर्वेश चौहान, युवा जिलाध्यक्ष- नरेंद्र कुशवाह, युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा, जिला प्रवक्ता इकरार अहमद, महिला जिलाध्यक्ष मीना सिंह राजपूत, डॉॅ संतोष राठौर आदि शामिल हैं। संवाद

……………………………….

जुलूस- ए- मुहम्मदी की तैयारियों पर हुई चर्चा

इटावा। जुलूस ए मुहम्मदी की तैयारियों के सिलसिले में जुलूस कमेटी अंजुमन- ए- हुसैनिया शहर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक संस्था के संयुक्त सचिव मुहम्मद सलमान के नौरंगाबाद स्थित निवास पर हुई। जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने चर्चा की कि किस तरह से जुलूस- ए- मुहम्मदी को उठाया जाए। शहर के मोहल्लों से आने वाले जुलूस को नया शहर चौराहा से इस्लामिक विद्धानों उलेमा हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। कमेटी के वालंटियर इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि जुलूस के दौरान आम लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में आरिफ़ राईन, हाफिज़ मुहम्मद हुसैन, शाहबाज़ मिर्ज़ा, मुहम्मद हसन, आसिम वारसी, शहवाज खान, शफ़ाअत उल्ला एवं नफीस खान एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफ़राज़ मुस्तफ़ा खान ने की। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *