18 से 27 दिसंबर तक आयोजित होगा सुरक्षा जवान शिविर
इटावा। जिले के सभी ब्लॉक में 18 से 27 दिसंबर तक सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद व संजय कुमार ने बताया कि भर्ती हेतु सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इंटर, लंबाई 167.5 सेमी है। सुपरवाइजर की लंबाई 170 सेमी व उम्र 21 से 37 वर्ष निर्धारित है। प्रशिक्षण के उपरांत लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस, अलीगढ़, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जाएगी। शिक्षित बेरोजगार अपने मूल दस्तावेज 18 दिसंबर को बसरेहर, 19 को जसवंतनगर, 20 को ताखा, 21 को महेवा, 22 को भरथना, 23 को फिर से ताखा, 26 को बढ़पुरा, 27 को सेवानियोजन कार्यालय इटावा में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी इटावा या अन्य जिले के युवा भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर 8707068519,9950952780,8218178724 ,7838282197 संपर्क कर सकते हैं।
