इटावा। 25 सितंबर तक डीएम चौराहे पर अटल जी की 13 फीट ऊंची प्रतिमा बनवाए जाने को लेकर सांसद ने डीएम से चर्चा की। इसके साथ ही जिले के अन्य विकास कार्यों पर भी डीएम कार्यालय में सांसद और डीएम के बीच विस्तार से बातचीत हुई।

शुक्रवार सुबह सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां डीएम अवनीश राय से मुलाकात करके पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा बनवानी है। इसको 25 दिसंबर उनके जन्मदिन तक 13 फीट की प्रतिमा स्थापित कराने को कहा। इसके साथ ही चकरनगर क्षेत्र में लंबे समय से क्षतिग्रस्त ढकरा की पुलिया को लेकर भी चर्चा की। बताया कि इसके निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है। बजट भी मिल चुका है। इसका उद्घाटन 10 सितंबर को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे। रामनगर फाटक पुल का भी उद्घाटन उनसे कराया जाएगा। मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज पर भी काम शुरू कराने की बात कही। सांसद ने डीएम से मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम को लेकर भी बात की। कहा कि हर गांव से मिट्टी जाएगी। इसमें हर गांव में 75 पेड़ लगेंगे। इसमें ब्लॉक स्तर पर जाकर यह कार्य किया जाएगा।

मेरा गांव, मेरी माटी के तहत जो लोग शहीद हुए हैं, चाहे वह सेना के हों या पुलिस के हो या अन्य किसी भी सुरक्षा एजेंसी के उन सभी को यहां जाना है। यहां जाकर उनकी समस्या सुनकर उनको सम्मानित भी किया जाएगा। डीएम के कार्यालय से चर्चा करने के बाद बाहर निकले सांसद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पासपोर्ट कार्यालय भी 17 सितंबर तक शुरू हो जाएगा। कुछ मशीनों का आना बाकी है जो कि दो-तीन दिनों में आ जाएंगी, इसके बाद 17 सितंबर को विधिवत रूप से पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो जाएगा।

सांसद ने सपा पर कसा तंज

सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा पर तंज भी कसा। कहा कि मुझे आश्चर्य होता है जिस जिले के चार बार मुख्यमंत्री रहे हों वहां अब पासपोर्ट कार्यालय खुल रहा है। अखिलेश यादव पहला चुनाव लड़े थे, तब शौचालय शौचालय बोलते थे। दूसरा लोकसभा चुनाव आया अपनी सड़क आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हमने बनवाया बोलते थे। अब सिर्फ सांड़ को गाय बोलते हैं। यह कार्य आपके मुख्यमंत्री होते हुए हो जाना चाहिए था। उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुलिस लाइन के समीप पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बनवाया जा रहा था। उसके लिए 9 करोड़ रुपये का बजट था। आरोप लगाया कि जिस ठेकेदार को काम दिया गया, वह रुपये खा गया। अब उसका हमने सर्वे करवाया उसका साढ़े नौ करोड़ रुपये का मेंटीनेंस का बजट आ रहा है। बताया कि बड़पुरा में यमुना का पुल का काम भी अधर में छोड़ा गया था, उसे भी हमने पूरा कराया था। अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इटावा को छोड़कर सैफई के कामों पर जोर दे रहे हैं। उज्जैन से इटावा के लिए ट्रेन के ठहराव के लिए भी प्रयासरत हैं। जल्द ही यह मांग पूरी होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री मंडल ने 200 रुपये प्रत्येक सिलिंडर कम किया है। यह देश की जनता के लिए बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने इटावा की जनता की तरफ से सरकार का आभार जताया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *