संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 30 Nov 2023 11:50 PM IST

इटावा। सर्दी शुरू होने के बावजूद डेंगू के लक्षण वाले मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है। रोजाना ही डेंगू के लक्षण वाला कोई न कोई मरीज निकल रहा है।

गुरुवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में 26 मरीजों ने डेंगू की किट से एनएस 1 जांच कराई। इनमें से तीन मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। इनमें नौरंगाबाद चौकी के पास एरिस, शिवा कॉलोनी से प्रिंस व गांव नगला बाबा की रहने वाली करिश्मा शामिल हैं। जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में डेंगू के लक्षण वाले छह मरीज भर्ती हैं। जबकि महिला एवं शिशु वार्ड में बुखार के नौ मरीज भर्ती हैं। इनमें पांच महिलाएं व चार बच्चे शामिल हैंं।

नवंबर माह में पांच दिन के अवकाश को छोड़कर शेष 25 दिन में 1057 मरीजों ने पैथोलॉजी लैब में डेंगू की एनएस 1 जांच कराई। यानी 42 मरीजों ने रोजाना किट से डेंगू की जांच कराई। जबकि इन 25 दिनाें में 279 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। यानी रोजाना 11 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। चिकित्साधिकारी डॉ. शांतनु निगम ने बताया कि अब डेंगू के केस मिलने कम होते जा रहे हैं। आगामी दस से पंद्रह दिन बाद संभवत: डेंगू के लक्षण वाले मरीज निकलने ही बंद हो जाएं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *