संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 01 Oct 2023 12:17 AM IST
जसवंतनगर। ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में लगे शिविर में 342 महिला-पुरुष व बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। हालांकि सर्वर की समस्या की वजह से आंकड़ा कम रहा।
बीईओ अलकेश सकलेचा ने बताया कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। वह पांच लाख रुपये तक का इलाज चिह्नित अस्पताल में पहुंचकर नि:शुल्क करा सकते हैं। एसडीएम कौशल कुमार में बताया कि अंत्योदय योजना के राशन कार्ड धारकों के बाद अब ऐसे पात्र गृहस्थी योजना कार्ड धारकों के लाभार्थियों को शामिल किया जा रहा है। इनके राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य हैं। ऐसे कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए बीआरसी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर एक दिवसीय शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लाभार्थी जिनके परिवार में राशन कार्ड में छह या अधिक सदस्य हैं। उनके आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी अपना पंजीकरण करा सकता है। आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप के माध्यम से बनाया जा सकता है। अतः सभी कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि ऐसे लाभार्थी जिनके राशन कार्ड में छह या अधिक सदस्य हैं। वह अपना आयुष्मान कार्ड उपरोक्त के माध्यम से अवश्य बनवा लें ताकि उन्हें सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना का लाभ मिल सके। लेखाकार विमल कुमार, हंस राज आदि मौजूद रहे।