संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 01 Nov 2023 11:44 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। घर बनाने के लिए बैंक से लिए 49 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुकाने पर डीएम के आदेश पर फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। यूको बैंक के शाखा प्रबंधक निखिल नंदा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासी डॉ. सिद्धार्थ राहुल ने 2015 में बैंक से घर बनाने के लिए 49 लाख रुपये का कर्ज लिया था।
दो साल के बाद से किस्त जमा नहीं की गई। कई बार नोटिस भी दिया गया। बैंक ने डीएम को जानकारी दी। तीन फरवरी को डीएम के आदेश पर नोटिस दिया गया था। लेकिन इसे भी नजरअंदाज कर दिया। डीएम के आदेश के बाद बुधवार को पुलिस और बैंक के अधिकारियों ने मकान पर अपनी मोहर लगा दी। इस दौरान एसएसआई अनुभव सिंह, एसआई प्रेमचंद आदि मौजूद रहे।