इटावा। 50 लाख से अधिक के कार्यों का हर माह जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी से निरीक्षण कराना चाहिए। इसके लिए सीडीओ को निर्देशित किया कि इसके लिए कमेटी बनाएं, जिससे लंबित प्रकरणों में सुधार लाया जाए। यह निर्देश सोमवार को प्रेरणा सभागार में ग्राम समाज की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दिए।

उन्होंने अवगत कराया कि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना जाति-पात भेदभाव से गरीबों तक अवश्य पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, श्रमिक पंजीयन, पोषाहार वितरण, कौशल विकास मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, आईजीआरएस के लंबित प्रकरण आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर लंबित प्रकरणों को समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने एडीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर सभी सरकारी योजनाओं की चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया जाए। गांव की साफ सफाई रोस्टर बनाकर नियमित की जाए। गांव के लोगों को कूड़ा कचरा यथा स्थान डालने के लिए जागरूक भी किया जाए।

स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। समस्त ग्राम वासियों को पौधरोपण के लिए अवश्य जागरूक करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पौधरोपण अवश्य किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख करना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा में डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा समूह में जोड़ा जाए। वह इसका लाभ उठा सके। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या, डीडीओ एस कृष्णा, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, सूरज सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *