फोटो 28 बच्चे को फाइलेरिया की दवा खिलाते एसडीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ध्रुव यादव चीनी। संवाद

फोटो 29 महिला की जांच करते चिकित्सक। संवाद

अमर उजाला फाउंडेशन

-कुदरैल पंचायत घर में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संवाद न्यूज एजेंसी

ताखा। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में कुदरैल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 513 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। सभी को उपचार देने के साथ ही दवाएं भी वितरित की गईं।

शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे एसडीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ध्रुव यादव चीनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मिनी सचिवालय शिविर में जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ. श्रंयाश कुमार ने आंख के मरीजों का विशेष परीक्षण किया। डॉ.अश्विनी कुमार ने नाक, कान, गला व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अतुल कुलकर्णी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी जांच और दवाएं उपलब्ध कराई। फिजीशियन डॉ. उदय प्रताप सिंह की टीम के अलावा डॉ. अतुल यादव व डॉ. जय यादव ने सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ रक्तचाप सहित अन्य मरीजों को परामर्श देने के साथ गंभीरता पूर्वक परीक्षण किया। दवा वितरण के लिए अलग-अलग दो काउंटर लगाए गए। इन काउंटरों में एक पर महिला और एक पर पुरुष रोगियों को दवा वितरण का कार्य पूरे दिन चला। बिना आराम किए फार्मासिस्टों की टीम शिविर समाप्त होने तक जुटी रही। शिविर की सभी ने सराहना की। इस मौके पर ग्राम प्रधान जिलेदार सिंह कश्यप, संजीव कश्यप, निशांत मिश्रा, विनिश चक, सत्यम यादव, सुरेन्द्र डीलर आदि लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य लाभ पाकर खिले चेहरे

फोटो 30:::::भारत कुमार। संवाद

कुदरैल निवासी भारत कुमार ने कहा कि शिविर को लेकर मन में सवाल था कि निशुल्क दवा मिलेगी या रुपये लगेंगे। इस शिविर में सुझाव, जांच और दवा मुफ्त मिली।

फोटो 31::::शबनम बेगम। संवाद

कुदरैल की शबनम बेगम ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे शिविर अगर आयोजित हों तो लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *