संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:53 PM IST
ताखा। कुदरैल ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2017-18 में ग्राम निधि खाते से करीब 90 लाख 46 हजार 133 रुपये निकालने के अभिलेख मिले हैं, लेकिन कितने रुपये किस विकास कार्य में खर्च किए गए इसका कोई भी लेखाजोखा नहीं है। मामले की शिकायत होने पर डीपीआरओ ने जांच बैठाई है।
ब्लॉक क्षेत्र की तीन बड़ी पंचायतों में से एक कुदरैल में छोटे बडे़ मिलाकर करीब 30 मजरे हैं। इनके विकास कार्य के लिए शासन की ओर से बीते पंच पंचवर्षीय 2015-21 में राज्य वित्त व केंद्र वित्त से करोड़ों रुपये दिए गए। उन रुपयों को खर्च किया गया, लेकिन पंचायत में न तो विकास दिख रहा और न खर्च करने का हिसाब। इसकी शिकायत के बाद आलाधिकारियों ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी है।
सचिव से पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का लेखाजोखा मांगा गया है। इसमें पांच वर्ष में लगभग 30 लाख रुपये से हुए काम शामिल है। प्रधान जिलेदार सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपये पंचायत में खर्च हुए अभिलेख मात्र लगभग 30 लाख रुपये के मौजूद हैं। धांधली करके सरकारी रुपयों का दुरुपयोग किया गया है। पूरे मामले की जांच डीएम अवनीश राय के निर्देश पर डीपीआरओ बनवारी सिंह ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर विकास कार्यों की बिंदुवार जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बीडीओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि कराए गए कार्य के पूरे अभिलेख नहीं मिल रहे हैं। इस पर डीपीआरओ की ओर से जांच कराई जा रही है।