Etawah: Now a leopard was seen near Brahmani temple

ब्रह्माणी मंदिर के पास दिखा तेंदुआ
– फोटो : अमर उजाला

इटावा में जसवंतनगर में दो दिन पूर्व जसोहन गांव में दिखा तेंदुआ शुक्रवार रात कचौरा घाट मार्ग पर ब्रह्माणी देवी मंदिर के बीहड़ पीहरपुर गांव के पास दिखाई दिया। गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने दी। चालक ट्रक लेकर आ रहा था तभी तेंदुआ सड़क को पार करता हुआ दिखाई दिया। गांव में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को घरों से नहीं निकलने दे रहे हैं। यही नहीं वह खुद भी खेतों पर काम के लिए नहीं जा रहे हैं।

Trending Videos

शुक्रवार शाम कचौराघाट मार्ग पर आगरा की ओर से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने लखेरे कुंआ पुलिस चौकी के पास ट्रक रोककर हथठेला के पास खड़े लोगों को सचेत करते हुए बताया कि उनके गांव के पास में तेंदुआ घूम रहा है। ड्राइवर ने लोगों को मोबाइल में तेंदुए की फोटो भी दिखाई और बताया कि यह फोटो उसने ट्रक को रोककर खींच ली थी। फोटो देखते ही लोग समझ गए कि यह वही तेंदुआ है जो दो दिन पूर्व जसोहन गांव में एक किसान के खेत के तारों में उलझा हुआ था और वहां से निकलकर बीहड़ की ओर भाग गया था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *