Etawah: Police caught gang of female thieves from Kalika temple, 14 women arrested

पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में बकेवर पुलिस ने लखना कालिका देवी मंदिर से महिला चोर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह की 14 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की चेन व मंगलसूत्र बरामद हुए हैं। आगरा जिले के थाना सदर उखर्रा रोड राजपुर चुंगी दुर्गा नगर निवासी अरुण कुमार शनिवार को परिवार के साथ कालिका मंदिर में दर्शन करने आए थे। भीड़ में दो महिलाओं ने उनकी सोने की चेन चोरी कर ली।

इसी तरह बकेवर पुलिस को कई महिलाओं ने सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी होने की सूचना दी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने मंदिर में मौजूद पुलिस को चोरी की जानकारी दी थी। अरुण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर 14 महिलाओं को हिरासत लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में महिलाओं ने घटना को अंजाम देने की बात कबूली। बताया कि उनका गिरोह प्रदेश के कई प्रसिद्ध मंदिरों में और मेला इत्यादि में घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के सात सोने की चेन व मंगलसूत्र बरामद किए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी 14 महिलाओं को जेल भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि इनमें से कुछ महिलाओं की आपस में रिश्तेदारी भी है। एसएसपी ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें