Etawah: Police caught the wanted criminal after laying siege in an encounter

पकड़ा गया इनामी बदमाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैदपुरा पुलिस ने महोला रेलवे ओवरब्रिज के पास मुठभेड़ के दाैरान 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग में दरोगा के हाथ में गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया वैदपुरा पुलिस बुधवार सुबह महोला रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

Trending Videos

तभी महोला के पास पुलिस ने बाइक सवार एक बदमाश को घेर लिया। रेलवे ओवरब्रिज के पास बदमाश ने पुलिस पर तीन फायर किए। एक गोली थानाध्यक्ष विपिन मलिक की बुलेटप्रूफ जैकेट में और एक गोली दरोगा सुबोध सहाय के बाएं हाथ में लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा।

पकड़ा गया बदमाश वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला देवसन गांव निवासी पवन कुमार उर्फ बंटी है। वह वैदपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी है। आरोपी के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं। बरामद बाइक मैनपुरी से चोरी की गई है। साथ ही उसके पास एक तमंचा व चार कारतूस बरामद किए गए। कार्रवाई के बाद हिस्ट्रीशीटर को जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *