
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इटावा जिले में हत्या के मामले में केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी को हार्ट अटैक पड़ने से हालत बिगड़ गई। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक रामधनी सिंह ने बताया कि थाना लवेदी क्षेत्र में गांव इंगुरी निवासी शिवपाल उर्फ पप्पू (55) को हत्या के मामले में सजा होने पर 16 जून 2023 को केंद्रीय कारागार में दाखिल कराया गया था। वह ह्दय रोगी था। जिसकी दवा ले रहा था। रात एक बजे हालत बिगड़ने पर सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान तीन बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
