
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
सिपाही को चकमा देकर कोर्ट से भागे बंदी को सिविल लाइंस पुलिस ने बकेवर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले चोरी के मामले बंदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। बंदी को जेल भेज दिया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बंदी अजय उर्फ बडे़ निवासी मोहल्ला रानीनगर थाना भरथना को एसीजेएम प्रथम कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
पेशी कराने के लिए सिपाही विजय कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। सिपाही ने बंदी की हथकड़ी खोलकर पेशी की प्रतीक्षा में कोर्ट के कटघरे में बैठा दिया। सिपाही पास ही रखी कुर्सी पर बैठ गया। करीब एक घंटे बाद दो बजकर 21 मिनट पर सिपाही की लापरवाही का फायदा उठाकर बंदी कोर्ट से भाग गया। लापरवाही बरतने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया। वहीं बंदी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बंदी को ढूंढने के लिए सिविल पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया था। गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि बंदी बकेवर हाईवे से दिल्ली जाने की फिराक में है।