
ट्रक के केबिन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकालते दमकल कर्मी व लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सराय जलाल ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक की टक्कर से कंटेनर पलटकर बीच डिवाइडर पर गिर गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में चालक और खलासी बुरी तरह से फंस गए।
पुलिस और स्थानीय लोगों कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। हादसे के दौरान इटावा से कानपुर लेन करीब दो घंटे बाधित रही। शनिवार सुबह करीब पांच बजे लोहे के पाइप लादकर अलीगढ़ से कानपुर जा रहा ट्रक सराय जलाल ओवरब्रिज के ऊपर आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गया।
इसमें कंटेनर डिवाइडर और दोनों रोड के बीचों-बीच पर पलट गया, जिसमें ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चालक लवकुश (30) पुत्र रमेश निवासी सुलतानपुर गांव थाना सिकंदराराऊ हाथरस और खलासी हसन (18) पुत्र भूरे निवासी नगला पवल एटा बुरी तरह फंसकर करीब डेढ़ घंटे तक केबिन में फंसे रहे।