Etawah Road Accident Mini bus rams into truck from behind driver killed and 22 devotees injured

Etawah Road Accident
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर महेवा में बहेड़ा ओवरब्रिज पर एक ट्रक में पीछे से बस जा टकराई। बस दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी।हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर बकेवर थाना पुलिस एनएचएआई की मोबाइल टीम मौके पर पहुंची।

Trending Videos

टीम ने घायलों को उपचार के लिए पहले महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा, जहां चिकित्सकों ने घायल बस चालक अरुण को मृत घोषित कर दिया। तीन घायल श्रद्धालुओं राहुल, निशांत व शारदा देवी की हालत चिंताजनक होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

बस में घायल सभी सवारियां दिल्ली हरियाणा क्षेत्र से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही थी। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया एक्सीडेंट रात्रि करीब एक  के आसपास हुआ है। हादसे में चालक की मौत हो गई है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *