Etawah News: स्कूटी में टक्कर मारने के बाद कार सवार भागने लगे। कार सवार लगभग 15 किलोमीटर दूर तक स्कूटी घसीटते हुए ले गए। जसवंतनगर पुलिस ने घेरा बंदी कर कार को रोका।

हाईवे पर कार से घसीटी स्कूटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा-कानपुर हाईवे पर फिरोजाबाद जिले के कठफोरी गांव में सर्विस रोड पर खड़ी स्कूटी को कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी स्कूटी कार के बनोट में फंस गई। भागने के चक्कर में सवारों ने कार को इटावा की तरफ दौड़ा दिया। सूचना पर तीन जिलों की पुलिस कार का पीछा करने लगी। जसवंतनगर में वेयर हाउस के पास पुलिस ने नाकाबंदी करके कार को रोका, उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया।
पीछे से आई फिरोजाबाद पुलिस को तीनों को हवाले कर दिया गया। शनिवार देर शाम कठफोरी में सर्विस रोड पर स्कूटी सवार युवक सब्जी खरीदने पहुंचा था, तभी कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाल-बाल बचा और स्कूटी कार के बनोट में फंस गई। कार सवार लगभग 15 किलोमीटर दूर तक स्कूटी घसीटते हुए ले गए। इस दौरान घिसटने से कार के आगे के पहियों में आग लग गई। उसके बाद भी कार सवार कई किलोमीटर दूर तक भगाता रहा।