इटावा जिले में नगर पालिका के चेयरमैन, उनके पति और ईओ समेत पर पांच पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर जान देने वाले वरिष्ठ लिपिक के मामले में पांचों आरोपी फरार हैं। मामले में पुलिस ने वांछित अपराधी कुलदीप गुप्ता उर्फ कुक्कू की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है।

बता दें कि कुलदीप गुप्ता उर्फ कुक्कू पुत्र स्व. जगदीश गुप्ता, निवासी लालपुरा/गांधीपुरा, थाना कोतवाली, जनपद इटावा का रहने वाला है। पुलिस ने सूचना दी है कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सही सूचना देने वाले या उसे गिरफ्तार कराने वाले व्यक्ति को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा द्वारा यह पुरस्कार दिया जाएगा।