Etawah News: घर में कथावाचक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पति ने ही गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

बबली की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”6829c9ea6eee4bf3690d1d16″,”slug”:”etawah-story-teller-s-body-found-in-the-house-husband-strangled-him-to-death-after-a-dispute-2025-05-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: घर में मिला कथावाचक का शव, विवाद के बाद पति ने ही गला दबाकर की हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बबली की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
मोहरी गांव में महिला कथावाचक का शव रविवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे घर के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। इसमें पता चला कि शुक्रवार रात कथावाचक के पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पति ने खुद गले में चाकू मारकर पुलिस को भ्रमित करने के लिए पत्नी पर ही हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए उसके फरार होने की बात कही थी। पुलिस ने कथावाचक के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
गांव निवासी सचिन (28) ने सात साल पहले गांव की ही बबली (26) से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। करीब एक महीने बाद दोनों गांव में आकर एक अलग मकान में रहने लगे थे। कुछ समय से सचिन और बबली में तनातनी रहने लगी थी। शुक्रवार रात को भी दोनों के बीच रात करीब 11 बजे तक झगड़ा हुआ था। इसके बाद शनिवार सुबह सचिन ने खुद पर हमला होने की साजिश रची। गले पर चाकू मारकर वह सुबह करीब पांच बजे गांव में स्थित अपने दूसरे मकान पर पहुंचा और वहां भाइयों को हमले की जानकारी दी।