न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 24 Oct 2024 05:31 PM IST

Etawah News: युवक की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक सैफई के गांव झिगुपुर में बुआ के पास रहकर पढ़ रहा था। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता पाए हैं।


Etawah: Student commits suicide by shooting himself with a gun on his birthday

अभिषेक यादव की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


गांव झिगूपुर में बुआ के घर रह रहे बीएसएसी के छात्र ने अपने जन्मदिन पर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी हुई है। मैनपुरी के ग्राम नवादा थाना एलाऊ के मूल निवासी अभिषेक यादव (22) पुत्र उम्मेद सिंह दस वर्ष से सैफई थाना क्षेत्र के गांव झिगूपुर में अपनी बुआ कमला देवी के यहां पर रह कर पढ़ाई कर रहा था। वर्तमान समय में चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा का बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। अभिषेक का बुधवार को जन्मदिन था जो कि दोस्तों ओर स्वजनों के साथ केक काटकर मनाया गया था। इसमें मृतक खूब खुश दिखाई दे रहा था। रात 12 तक जन्मदिन पार्टी चली थी। फूफा राकेश, बुआ कमला देवी व उनका पुत्र राहुल अपने अलग घर के कमरों में सो गए थे। अभिषेक भी घर के अंदर कमरे सोने की बात कहकर चला गया था। रात को ही कुछ समय बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो फूफा राकेश जगे और घर के अंदर गए सभी लोगों को जगाया। जब अभिषेक के कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। मौके पर 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला। युवक ने चारपाई पर लेटकर सीने में गोली मार ली थी। शोर मचाने पर अन्य स्वजनों एकत्रित हुए और 108 एंबुलेंस से उत्तरप्रदेश आयुर्विज्ञान  विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार टीम के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम बुलाकर तमंचा व मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन की प्रभारी निरीक्षक में बताया कि घटना का कोई कारण नहीं बताया तमंचा कब्जे में ले लिया गया है। मोबाइल आदि के आधार पर जांच की जा रही है।

Trending Videos

मृतक दो भाई व तीन बहनों में तीसरे नंबर का था

मृतक के पिता उम्मेद सिंह ने बताया कि अभिषेक 15 दिन पहले खेत में धान कटाई के लिए घर आया हुआ था। बुधवार को शाम के समय मैनपुरी मंडी में धान की बिक्री कर वह अपनी बुआ कमला देवी घर पर चला गया था। वह बचपन से ही हमारी बहन कमला के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। किसी भी प्रकार की कोई भी टेंशन नहीं थी। उसने यह कदम उठाया किस वजह से उठाया यह कुछ कहा नही जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *